अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ का अन्य राज्यों में हुआ विस्तार

अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ का अन्य राज्यों में हुआ विस्तार

अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ का अन्य राज्यों में हुआ विस्तार

बीकानर। अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुश्री मंजु गुप्ता कछावा ने बताया कि फॉउंडेशन की मुख्य माँग ‘विवाहित महिला घरमालकिन अधिनियम’ को देश भर की महिलाओं से समर्थन मिल रहा है. इस अधिनियम की माँग का पत्र 21 फरवरी को फॉउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय व कानून मंत्रालय में सौंप दिया है. किसान आंदोलन के कारण जंतर मंतर पर 12 मार्च तक धारा 144 लगी होने के कारण प्रदर्शन नहीं किया गया. फॉउंडेशन सरकार के साथ सहयोगात्मक व लोकतांत्रिक पद्धति से इस अधिनियम पर काम करेगा. इस हेतु जनसमर्थन बनाने हेतु देश भर में ‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ की शाखाएँ बनाई जाएँगी. इस ओर कदम बढ़ाते हुए महाराष्ट्र में एडवोकेट कल्पना राजपूत को ‘राज्य संयोजक (महाराष्ट्र), दिल्ली में सुश्री अनुभा को ‘राज्य संयोजक (दिल्ली) तथा राजस्थान के अन्य जिलों में विस्तार हेतु सुश्री संगम रोहिल्ला को ‘राज्य संयोजक (राजस्थान) के पद पर नियुक्त किया गया है. इस कार्यक्रम में अनु सुथार, नेहा केशवानी, मेघा खत्री, शिप्रा शंकर, आरती राजपूत, राशि बिहानी, संगम रोहिल्ला, नीतू पारीक, सोनिका विजय, शिल्पा कोचर, प्रिया पंवार, शशि गुप्ता, रीटा तनेजा, सीमा खतूरिया, सुरभि अग्रवाल, अर्चना सक्सेना, राधा खत्री उपस्थित रहीं!

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |