Gold Silver

वेल्थॉनिक कैपिटल ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

वेल्थॉनिक कैपिटल ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दि

राजस्थान की तेज़ी से बढ़ती हुई वित् सेवा प्रदाता कंपनी वेल्थॉनिक कैपिटल ने अपने जेएनवी स्तिथ मुख्य कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया । कंपनी की निदेशक व सीआरओ प्रियंका शंगारी ने बताया कि हमारी कंपनी महिला सशक्तिकरण को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं और वर्तमान में कंपनी के कार्मिकों की कुल संख्या में 50 प्रतिशत महिलाएँ सभी तरह के पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और आगे हमारा उद्देश्य इस अनुपात को 60% से अधिक लेकर जाना है ।
कंपनी के फाउंडर व सीईओ पीयूष शंगारी ने इस अवसर पर सभी महिला सहकर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। और कंपनी के एचआर हेड पूजा जैन ने बताया कि कोमल, शिवानी, रागिनी, श्वेता, पूनम, ज्योत्सना, प्रिया और अंजलि ने अपने उद्धार व्यक्त किए ।

Join Whatsapp 26