
अज्ञात वाहन ने मारी युवक को मारी टक्कर






खुलासा न्यूज बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी प्रहलादराम निवासी नायकों का मौहल्ला जयमलसर ने अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 17 फरवरी को चर्च गेट नर्सरी के आगे की हैं। प्रार्थी ने बताया कि 17 फरवरी को उसके पिता भैराराम अपने किसी कार्य से नर्सरी के पास गए हुए थें। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने प्रार्थी के पिता को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के पिता बुरी तरीके से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


