
अज्ञात वाहन खड़ी बाइक को मारी टक्कर, पास खड़े युवक आए चपेट में एक की मौत







अज्ञात वाहन खड़ी बाइक को मारी टक्कर, पास खड़े युवक आए चपेट में एक की मौत
् बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा साथी घायल हो गया। यह हादसा 15 अप्रैल को एनएच-11 स्थित सालासर टोल के पास हुआ। इस संबंध में नया गांव निवासी कानाराम पुत्र बखताराम मेघवाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तेजगति, गफलत व लापरवाही से चलाकर खड़ी मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। जिससे मोटरसाईकिल के पास खड़े उसके पुत्र डूंगरराम व उसका मेघराज को गंभीर चोटें आई और मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को ईलाज के लिये गजनेर रेफरल अस्पताल लाये।


