
अज्ञात चोर ने घर में घुसकर नौ भेड़ बकरियों चुरा ले गए




अज्ञात चोर ने घर में घुसकर नौ भेड़ बकरियों चुरा ले गए
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक जरूरतमंद परिवार के घर चोर घुसे और चोरों ने भेड़ बकरियां चुरा ली है। चोरी की यह घटना गांव माणकरासर में गुसाईंसर रोड पर स्थित भंवरलाल लुहार के घर रात करीब 11 बजे बाद हुई। चोरों ने घर में ही बने बाड़े में से नौ भेड़ बकरियां चुरा ले गए। भंवरलाल ने बताया कि रात 11 बजे तक जाग रहे थे और उसके बाद सो गए। सुबह जब उठे तो बाड़े से सात बकरी और दो भेड़े गायब मिली। जब आस पास देखा तो घर के आगे ही गाड़ी को खड़ा कर चोरों ने बाड़े से भेड बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने चोरों के पैरों के निशान ढक दिए है और मौजिज ग्रामीणों को सूचना दी है।



