Gold Silver

बड़ा बाजार में अज्ञात टैक्सी चालक ने देर रात को मचाया आतंक, तोड़ डाली बाइक देखे वीडियों

बड़ा बाजार में अज्ञात टैक्सी चालक ने देर रात को मचाया आतंक, तोड़ डाली बाइक देखे वीडियों
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार के पास सोमवार रात्रि को एक अज्ञात टैक्सी चालक ने तेज गति से टैक्सी को चलाते हुए दो तीन बाइकों को अपनी चपेट में लिया जिससे बाइकों को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार में सोमवार रात्रि को अचानक एक टैक्सी चालक तेज गति से आया और सडक़ के किनारे खड़ी बाइक को अपनी चपेट में लिया जिससे बाइक पूरी तरह से टूट गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची ओर घटना की जानकारी ली। मौहल्लेवासियों ने बताया कि ऐसी घटनाएं टैक्सी चालकों ने कई बार की है आये दिन झगड़ा फसदा करके माहौल खराब करते नजर आते है। बड़ा बाजार स्थित घुमचक्कर पर आवंटित संख्या से ज्यादा टैक्सी है। जिससे आवागमन के लिए रास्ता नहीं रहता है। कुछ टैक्सी चालक व्यवस्था में पूरा सहयोग करते है लेकिन कुछ अपनी हठधार्मिता नहीं छोड रहे है। टैक्सी चालक की घटना को लेकर दो जनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

Join Whatsapp 26