
इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील फोटो, अज्ञात ने कर ली आईडी हैक






इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील फोटो, अज्ञात ने कर ली आईडी हैक
श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो अपलोड कर देने का मामला सामने आया है । युवक के पिता ने इस संबंध में श्रीकरणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। अज्ञात आरोपी ने करीब पांच दिन पहले युवक की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर इस पर एक्टिविटी शुरू की। गुरुवार को जब युवक ने अपनी आईडी खोली तो उसे मामला जानकारी में आया। इस पर उसने परिवार को मामले की जानकारी दी। इस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले में कहा गया कि उसके पुत्र की इंस्टाग्राम आईडी बनी हुई है। सत्ताईस मई को उसकी आइडी को अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया। अज्ञात ने इस पर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। मामला उनकी जानकारी में गुरुवार को आया। इस पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया। अब पुलिस अज्ञात हैकर की तलाश कर रही है। युवक की आईडी पर हुई एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा रहा है और इसके सोर्स का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच सीआई सुरेंद्र कुमार को दी गई है।


