
ढाणी में घुसकर अज्ञात जने ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम






बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में एक ढाणी में अज्ञात जने ने घुसकर ढाणी में रखी सुंदक व अलमारी के ताले तोडक़र लाखों रुपये पार कर ले गया। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह निवासी अंगनेउ ने बताया कि ढाणी आरडी 832 में हम परिवार के साथ रहते है लेकिन ढाणी में कोई अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर सदुंक व अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे लाखों रुपये व जेवरात पार कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच राजेश कुमार हैड कांस्टेबल को दी गई है।


