
अज्ञात व्यक्ति ने नवजात शिशु को खेत में डाला







अज्ञात व्यक्ति ने नवजात शिशु को खेत में डाला
बीकानेर। नवजात शिशु को खेत में डालने का मामला जिले के पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 28 मार्च को शोभाणा की है। इस संबंध में सरह निवासी हड़मानराम पुत्र बींजाराम जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके खेत में नवजात शिशु को डालकर चला गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई संतोषनाथ कर रहे हैं।


