
अज्ञात कार से राह चलते व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत




अज्ञात कार से राह चलते व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।परिवादी अजीत सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत निवासी सब्जी मंडी के सामने हनुमान मंदिर के पास, सर्वोदय बस्ती, पूगल रोड बीकानेर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 दिसंबर की शाम करीब 7.00 बजे उसके पिता कान सिंह सब्स हित घरेलू सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान पूगल रोड पर तुलसी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने ऊन मंडी से पूगल फांटा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पिता को टक्कर मार दी।
हादसे में कान सिंह के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल सतीश कुमार को सौंपी गई है।




