शहर के मोहता सराय में खुला नाल बना जानलेवा, पशु गिरा अंदर

शहर के मोहता सराय में खुला नाल बना जानलेवा, पशु गिरा अंदर

शहर के मोहता सराय में खुला नाल बना जानलेवा, पशु गिरा अंदर
बीकानेर। लक्ष्मीनाथ घाटी के नीचे मोहता सराय चौराहे पर बना खुला नाला क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। आए दिन इसमें पशु गिर रहे हैं और लोग उन्हें निकालने के लिए जद्दोजहद करते हैं। एक सांड नाले में जा गिरा, जिसे मोहल्लेवासियों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्लेवासी कई बार नगर निगम को नाला ढकने के लिए ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शहरभर में फैले हैं ऐसे खतरे
केवल मोहता सराय ही नहीं, बल्कि बीकानेर शहर के कई इलाकों में ऐसे खुले नाले बने हुए हैं। यह न केवल पशुओं बल्कि राहगीरों और बच्चों के लिए भी खतरा हैं। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि नगर निगम का सिस्टम कितना नकारा और उदासीन हो चुका है। लोगों का कहना है कि जब तक किसी बड़ी दुर्घटना में जानमाल का नुकसान नहीं होगा, तब तक प्रशासन आंख नहीं खोलेगा। सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता कब तक नगर निगम की नाकामी का खामियाजा भुगतेगी?

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |