Gold Silver

खुले नाले से हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी, निगम अधिकारी नींद में

खुलासा न्यूज बीकानेर। पूगल फांटा वार्ड नंबर 56 के शनि मंदिर के पास रंजनी अस्पताल के पास पिछले काफी समय से नाले की सफाई नहीं होने से बुरी तरह से बुदबू मारने लगा है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम में की लेकिन आज तक इस पर कार्य नहीं हुआ है। जबकि नाला चारों ओर से खुला हुआ है जिससे हर समय किसी अनहोनी होने का डर बना रहता है। जबकि यह रोड़ पूरे दिन व रात को भी व्यस्त रहती है। क्योंकि सब्जी मंडी व अस्पताल होने के कारण आमजन का आना जाना दिनभर रहता है और बच्चों का भी आना जाना रहता है जिससे डर रहता है कोई नाले में गिर ना जाये। पशुओं का जमावड़ा भी रहता है। क्षेत्र के पार्षद ने इस समस्या के समाधान के लिए अवगत करवाया है पर निगम अधिकारी किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे है। जब कोई नाले में गिरेगा तभी निगम के अधिकारियों को नींद टूटेगी।

Join Whatsapp 26