[t4b-ticker]

मंदिर के पास बना पुराना खुला कुंआ अचानक धंसा,मवेशी की मौत

मंदिर के पास बना पुराना खुला कुंआ अचानक धंसा,मवेशी की मौत
बीकानेर। जसरासर तहसील की ग्राम पंचायत मसूरी के अंतर्गत बिदासरिया गांव में भोमिया जी मंदिर के पास पुराना खुला कुआं धंस गया। इस घटना में पास बैठी गाय कुएं में फंस गई, जिसकी बाद में मौत हो गई।
घटना ी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई और उसकी मदद से गाय को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। कुएं के आसपास की जमीन भी धंस गई, जिससे करीब 10 से 15 फीट लंबा-चौड़ा गड्ढा बन गया।
ग्राम पंचायत मसूरी के सरपंच प्रशासक संग्राम राम हुड्डा ने बताया कि घटना बुधवार रात की है और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने आशंका जताई कि कुएं में और भी जानवर फंसे हो सकते हैं, जिसके लिए क्रेन मंगवाई गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे सभी पुराने खुले कुओं की तत्काल पहचान कर उनमें मिट्टी भरकर सुरक्षित किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा और बेजुबान जानवरों की जान बचाई जा सकेगी।
इस दौरान हनुमान राम, श्रवण राम पंच, देदाराम, नरसी राम, नानूराम, लीछीराम मास्टर और सोहनलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Join Whatsapp