
मटकी से पानी पीने पर बुजुर्ग के साथ की मारपीट, दी जाति सूचक गालियां





मटकी से पानी पीने पर बुजुर्ग के साथ की मारपीट, दी जाति सूचक गालियां
बीकानेर। छुआछूत जैसी कुप्रथा आज भी दिखाई देती हैयह कुप्रथा शहरी क्षेत्र में कम, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रही है। जिसके नाकारात्मक परिणाम भी कई बार सामने आते है। एक ऐसा ही मामला जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र सामने आया है। जहां छुआछूत के चक्कर में एक अनूसुचित जाति के व्यक्ति के साथ न केवल गाली-गालौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट कर डाली। अब इस प्रकरण में गांव धर्मास निवासी 70 वर्षीय गोमदराम मेघवाल ने इसी गांव के तोलाराम जाट व उसके बेटे रामरख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को वह गांव के स्टेंड पर मजदूरी कार्य कर रहा था। स्टेंड पर रखी एक पानी की मटकी से पानी पी लिया, जिसको लेकर आरोपियों ने उसे सडक़ पर गिराकर मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उसे छुड़वाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर एएसी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, जिसकी जांच सीओ निकेत पारीक कर रहे हैं।


