इस ई-मित्र पर आया बुजुर्ग ने चोरी की कोशिश की, दुकानदार की सतर्कता से बची चोरी , देखी वीडियों

इस ई-मित्र पर आया बुजुर्ग ने चोरी की कोशिश की, दुकानदार की सतर्कता से बची चोरी , देखी वीडियों

 

इस ई-मित्र पर आया बुजुर्ग ने चोरी की कोशिश की, दुकानदार की सतर्कता से बची चोरी , देखी वीडियों
बीकानेर। सदर थाना इलाके के जूनागढ़ के पास एक ई मित्र पर आये बुजुर्ग ने चोरी का किया प्रयास। जानकारी के अनुसार घटना जूनागढ़ रोड स्थित डीके डिजिटल एंड कंपनी में हुई, जहां एक 65-70 वर्षीय व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा था।
जन आधार संशोधन के बहाने आया था बुजुर्ग मामले के अनुसार, चोर दिखने में एक ग्रामीण बुजुर्ग था जो ई-मित्र सेंटर में अपना जन आधार संशोधन करवाने आया था। दुकानदार को बहला-फुसला कर खाने के लिए भेजने के बाद, बुजुर्ग इधर-उधर नजर दौड़ाता रहा।
सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी की कोशिश
दुकानदार की अनुपस्थिति में चोर धीरे-धीरे गले में हाथ डालकर कीमती सामान निकालने का प्रयास करता है, परंतु दुकानदार की सतर्कता के चलते वह चोरी करने में असफल रहा। चारों तरफ नजरें दौड़ाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति एक छोटी-मोटी चीज बैग में डालकर चुपचाप चला गया।
दुकानदार ने सतर्कता से किया सामना
दुकानदार ने लौटते ही तुरंत इस हरकत को देखा, लेकिन तब तक चोर मौके से जा चुका था। इस घटना का पूरा दृश्य सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि सतर्कता और सीसीटीवीफुटेज जैसी आधुनिक तकनीक अपराध रोकने में कितनी सहायक है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |