झोपड़ी के बाहर खेल रहा मासूम पानी से भरे गड्ढे में डूबा, मौत

झोपड़ी के बाहर खेल रहा मासूम पानी से भरे गड्ढे में डूबा, मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एक डेढ़ साल के मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बच्चा अपनी झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाहर बने एक पानी के गड्ढे में गिर गया। पड़ोसियों ने बच्चे के गिरते ही देख लिया, उसे तुरंत बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे, रावला मंडी के गांव 19 केडी का है।

रावला पुलिस के अनुसार रावला में ही एक ईंट भट्टे पर कुछ परिवार रहते हैं। यहां नरदेव कुमार अपनी पत्नी अनीता और बेटे शुभम के साथ यहां रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को नरदेव कुमार भी भट्टे पर काम कर रहा था और उसका डेढ़ साल का बेटा शुभम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वह झोपड़ी के बाहर बने गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को अचेत अवस्था में रावला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रामस्वरूप मीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि नरदेव ने अपनी झोपड़ी के बाहर नाली का गंदा पानी रोकने के लिए यह गड्ढा खोदा था। हादसे के बाद मजदूरों ने गड्ढे को मिट्टी डालकर बंद कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |