नोखा जैसी घटना पुलिस महकमें के लिये चिंता का विषय

नोखा जैसी घटना पुलिस महकमें के लिये चिंता का विषय

बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजीव शर्मा आज सुबह बीकानेर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर आईजी जोस मोहन सहित रेंज के आलाधिकारियों ने शर्मा का स्वागत किया। बाद में पुलिस के जवानों ने एडीजे को गार्ड ऑफ आर्नर दिया। आईजी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद एडीजे शर्मा ने संभाग के पुलिस अधीक्षकों,रेज प्रभारियों व अधिकारियों की कानून व्यवस्था का ेलेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में नोखा में हुई घटना को लेकर चिंता जताई गई। उन्होंने सड़क हादसों पर अंकुश,पुलिस प्राथमिकता ,महिला सशक्तिकरण,गंभीर अपराधों को लेकर जिलेवार अपराधों की समीक्षा की। साथ ही संभाग में बढ़ रहे नशे और अपराध पर लगाम लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सतर्कता बरतने की बात कही। शर्मा शाम को बीछवाल थाने का निरीक्षण करने के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों व सीओ स्तर के अधिकारियों की भी बैठक लेंगे। बैठक में आईजी जोस मोहन,बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा,चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम,श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा,हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्ष राशि डोगरा भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |