
शराब ठेके के बाहर सो रहे कर्मचारी को धारदार हथियार से हमला कर उतरा मौत के घाट






शराब ठेके के बाहर सो रहे कर्मचारी को धारदार हथियार से हमला कर उतरा मौत के घाट
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर से करीब सात किलोमीटर दूर गांव साधुवाली में मंगलवार देर रात किसी समय शराब ठेके के बाहर सोए ठेका कर्मचारी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। शराब ठेके से शराब लूटने या रुपए लूट ले जाने के कोई प्रमाण सामने नहीं आए हैं। पुलिस को हत्या करने के बाद आरोपियों के कर्मचारी की जेब में रखे रुपए लूटने की आशंका है। वारदात श्रीगंगानगर से पंजाब रोड पर राजस्थान पंजाब सीमा के निकट गंगनहर के पुल पर स्थित शराब ठेके पर हुई। इस इलाके में सामान्यत: वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन आसपास ज्यादा बिल्डिंग आदि नहीं है। ऐसे में संभवत: आरोपियों ने ठेके के बाहर सोए कर्मचारी की हत्या कर रुपए लूटने का प्लान बनाया। पुलिस इस इलाके के सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है।शराब ठेके का कर्मचारी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला राहुल पुत्र अखिलेश मंगलवार रात शराब ठेके के बाहर चारपाई पर सोया था। देर रात किसी समय आरोपी इस इलाके में आए और सोए हुए कर्मचारी राहुल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके गर्दन के पीछे की तरफ तेज धार हथियार से वार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने देखा तो दी सरपंच को जानकारी
सुबह सैर के लिए निकले ग्रामीणों ने जब शराब ठेके के बाहर चारपाई के नीचे खून और चारपाई पर ठेका कर्मचारी को पड़े देखा तो इसकी सूचना सरपंच को दी। सरपंच ने इस संबंध में जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने हालात देखे।


