
करंट लगने से 40 फीट ऊंचे टावर से गिरा कर्मचारी, रीढ़ की हड्डी और सिर में आई गंभीर चोटें





करंट लगने से 40 फीट ऊंचे टावर से गिरा कर्मचारी, रीढ़ की हड्डी और सिर में आई गंभीर चोटें
खुलासा न्यूज़, चूरू। शहर के अग्रसेन नगर में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एफआरटी टीम का कर्मचारी कादर (30), निवासी मंगला कॉलोनी (सुजानगढ़, हाल चूरू), 11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आ गया। झटका लगते ही वह करीब 40 फीट ऊंचे टावर से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कादर हवाई करंट लगने से संतुलन खो बैठा, और गिरने के समय उसके पास सेफ्टी बेल्ट या कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था। हादसे के बाद साथियों ने तुरंत उसे डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पर अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हालचाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली विभाग ठेका कर्मचारियों से बिना सुरक्षा उपकरणों के ऊंचाई पर काम करवाकर लापरवाही कर रहा है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

