
सेंट्रल जेल में बना रहा भावुक माहौल, जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें





खुलासा न्यूज बीकानेर। रक्षाबंधन पर बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में कैदियों को बहनें राखी बांधने पहुंची तो बहन-भाई के लिए यह त्योहार बेहद भावुक बन गया। जब बहन ने भाई को राखी बांधी तो एक दूसरे की आंखों में आंसू छलक आए।बहनों ने रक्षा सूत्र बांध कर मुंह मीठा कराया। रक्षाबंधन पर जेल प्रशासन ने पूरा बंदोबस्त किया था। जेल प्रशासन ने बहनों को ग्रुप वाईज प्रवेश दिया। फिर सबको कुछ मिनट का समय दिया। इस दौरान बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी। एक-एक कर बहनों को अंदर ले जाया गया। वहां बहनों अनुसार कैदियों को लाया गया। फिर जेल में होने वाली मुलाकात कक्ष की तरफ से राखी बांधी गई। महिला स्टाफ की ओर से जेल में आने वाली बहनों की पूरी तलाशी लेकर ही आने दिया गया। इसके अलावा आरएसी का जाब्ता भी लगाया गया।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


