
जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- बीजेपी शासित राज्यों की अदालतों में होंगे धमाके




जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- बीजेपी शासित राज्यों की अदालतों में होंगे धमाके
जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रजिस्ट्रार के आईडी पर धमकी का ईमेल मिलने के तुरंत बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। इस दौरान सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई।
पुलिस के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। हाईकोर्ट के आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहनों की भी गहन चेकिंग की गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
धमकी के ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र करते हुए लिखा था कि भाजपा शासित राज्यों की अदालतों में ऐसे ही धमाके होंगे।
इससे पहले गुरुवार को अजमेर में दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यही नहीं, जयपुर में हाईकोर्ट को उड़ाने की करीब एक महीने पहले भी धमकी मिली थी।




