
रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की ट्रेन से कटने से हुईमौत पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सौंपा शव




रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की ट्रेन से कटने से हुईमौत पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सौंपा शव
बीकानेर। नापासर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक हादसा हो गया। इसमें सीथल निवासी 64 वर्षीय मदाराम पुत्र गंगाराम की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नापासर थाने के एएसआई कविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हादसा रेलवे लाइन पार करते समय हुआ प्रतीत होता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नापासर उप जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।




