Gold Silver

अपनी जमीन बताकर दूससे की जमीन को बेचने का किया प्रयास, दो दिन में दो मामले आए सामने

बीकानेर। छत्तरगढ तहसील कार्यालय में किसी ओर की जमीन अपनी बताकर उसे बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। छत्तरगढ़ तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई ने दो दिन में ऐसे दो मामले पकड़े हैं।
तहसीलदार ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मामले सामने आए। छत्तरगढ़ क्षेत्र में मिलते-जुलते नाम के आधार पर दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए दस्तावेज जांच के लिए मेरे पास आए। आईडी की जांच के दौरान वह सही नहीं मिली, इस पर जमाबंदी से मिलान किया। मामला संदिग्ध लगा तो तत्काल जमीन बेचने आए लोगों को बुलाया। उन्हें कार्रवाई की चेतावनी तो वे वहां से निकल गए। बुधवार को जब एक मामला सामने आया तो गुरुवार को मैंने और सख्ती से दस्तावेज जांच के आदेश जारी किए। गुरुवार को भी ऐसा मामले सामने आया।
ऐसे में अब सभी पटवारियों के साथ ही तहसील परिसर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को विशेष हिदायतें दी गई है। कोई भी व्यक्ति किसी अन्य की जमीन ना बेचे, मिलते-जुलते नाम के मामले में विशेष सतर्कता बरतें, इसके लिए उन्हें पाबंद किया गया है।
अगर, किसी की गलती से ऐसा हुआ तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब अगर ऐसा कोई मामला काश्तकार लेकर आया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे। पहली बार मामला सामने आने पर सभी को हिदायत दी तो वे मौके से फरार हो गए। उनके दस्तावेज हो हमारे पास ही हैं, ऐसे में दुबारा प्रयास किया तो कार्रवाई करेंगे।

Join Whatsapp 26