
युवक को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास





युवक को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
बीकानेर। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में चल रहे तनाव के बीच लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहे है। गांव के पास ही गत 27 जुलाई को हुई दुर्घटना में घायल हुए 47 वर्षीय भंवरलाल जाट ने पीबीएम में भर्ती रहने के दौरान पर्चा बयान से गांव के ही दो युवकों सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भंवरलाल ने पुलिस को बताया कि वह 27 की शाम को मोटरसाईकिल पर गांव जा रहा था एवं गांव के बाहर ही बनी फैक्ट्री के पास पहुंचा तो पीछे से आई कैम्पर ने तेज गति से उसके आगे कट मारते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर में वह गिर गया तो कैम्पर चालक ने गाड़ी बैक लेकर उसे कुचलने का प्रयास भी किया। गाड़ी में बैठे मुकेश जाट एवं नरेन्द्र ने उसे ऐलानिया धमकी भी दी एवं पीछे की सीट पर तीन-चार अन्य भी बैठे थे। आरोपी उसे कुचलते इससे पहले ही दुर्घटना का धमाका सुन कर आस पास के लोग आ गए एवं आरोपी वहां से भाग गए। वहां से आरोपी परिवादी की ढाणी में गए एवं उसकी पत्नी व बच्चों को गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर नए कानूनों में दो नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एएसआई हेतराम करेगें


