विद्युत निगम के एसई का मोबाइल हैक कर शादी का कार्ड भेजकर ठगी का किया प्रयास

विद्युत निगम के एसई का मोबाइल हैक कर शादी का कार्ड भेजकर ठगी का किया प्रयास

 

विद्युत निगम के एसई का मोबाइल हैक कर शादी का कार्ड भेजकर ठगी का किया प्रयास
बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) बीआर मेघवाल का मोबाइल शनिवार को साइबर ठगों के हैक कर लिया। उनके मोबाइल से लोगों को एपीके फाइल के जरिए फर्जी शादी के कार्ड भेजे। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया।
इससे पहले भी ऐसा ही मामला अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा के मोबाइल से सामने आ चुका है। शनिवार सुबह अचानक एसई बीआर मेघवाल के परिचितों को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल फॉर्मेट में शादी के निमंत्रण कार्ड भेजा गया। फाइल देखकर लोगों को शक हुआ और उन्होंने सीधे मेघवाल को फोन कर पुष्टि की। मेघवाल ने इस प्रकार का कोई निमंत्रण भेजने से इंकार किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने फर्जी कार्ड भेजे हैं। कुछ दिन पहले अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा के मोबाइल से भी इसी तरह के एपीके कार्ड भेजे गए थे।
क्या करें अगर शिकार बन जाएं
तुरंत बैंक को कॉल करके खाता फ्रीज करवाएं।
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
नजदीकी साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
स्क्रीनशॉट, मैसेज या कॉल रिकॉर्ड जैसी डिजिटल सबूत सुरक्षित रखें।
आमजन के लिए सावधानी के उपाय
विशेषज्ञों के अनुसार, साइबर अपराधों से बचाव केवल सतर्कता से संभव है। किसी भी एपीके फाइल, लिंक या अनजान नंबर से आए मैसेज को डाउनलोड न करें। कभी भी बैंक डिटेल, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। मोबाइल में सुरक्षित एंटीवायरस और ऐप लॉक का प्रयोग करें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूरी बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाने में दें।
एसई बीआर मेघवाल और एडीईओ सुनील बोड़ा दोनों ने अपने परिचितों और परिजनों को संदेश दिया कि वे किसी भी हाल में ऐसे फर्जी कार्ड डाउनलोड न करें। उनका कहना है कि साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए हर व्यक्ति को डिजिटल सतर्कता जरूरी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |