ढाणी में सो रहे युवक को पेट्रोल छिडक़र जिंदा जलाने का किया प्रयास

ढाणी में सो रहे युवक को पेट्रोल छिडक़र जिंदा जलाने का किया प्रयास

ढाणी में सो रहे युवक को पेट्रोल छिडक़र जिंदा जलाने का किया प्रयास
बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक युवक ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि तीन युवको ने मिलकर मुझे पर पेट्रोल छिडकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानाराम गोदारा पुत्र तुलछाराम गोदारा निवासी हिंयादेसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात्रि को मै अपनी ढाणी में सो रहा था तभी दो मोटर साइकिल पर सवार होकर मुकेश, मनोज व अन्य 2=4 लोग अवैध रुप से खेत में घुसकर गये। चारपाई के पास आये और मेरे को चारों तरफ से घेर किया जिनके हाथाों में पेट्रोल से भरी बोतले थ्ी आते ही आरोपियों ने नशा करने के लिए रुपये मांगने लगे जब मैने मना किया तो आरोपियों ने पेट्रोल जमीन के चार तरफ गिराकर उसमें आग लगा दी। उनकी नियत थी कि किसी तरह मुझे जिंदा जला कर मार दे। लेकिन मै किसी तरह भगवाकर अपनी जान बचा पाया। पेट्रोल से मेरा बिस्तर व चारपाई में आग लग गई। जब मैने शोर मचाया तो मेरे पुत्र दौडक़र आये और उनको पकडऩे के लिए पीछे भाग लेकिन हाथ नहीं आये और जाते जाते धमकी देकर गये इस बार में बच गया आगे कभी मौका मिलने पर जान से मार बिना नहीं छोड़ेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |