
दुकान में ताले तोड़ चोरी का प्रयास अवाज सुन पड़ोसियों के जागने पर भाग छूटे






श्रीगंगानग। जिले के जैतसर इलाके के गांव पांच जीबी में शनिवार रात तीन युवकों ने दुकान में चोरी का प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों के जाग जाने से युवक भाग छूटे। चोरों ने दुकान के ताले तोड़ लिए थे लेकिन वे चोरी नहीं कर पाए। पास ही लगे सीसीटीवी में तीन युवक नजर आए हैं।
देर रात करीब एक बजे वारदातवारदात देर रात करीब एक बजे गांव पांच जीबी के पारीक किराना स्टोर पर हुई। दुकान मालिक हरिकिशन पारीक शनिवार रात दुकान बंद करके घर लौटे थे। देर रात करीब एक बजे तीन युवक दुकान के पास आए। इन लोगों ने दुकान के ताले तोड़ लिए। दो युवकों ने ताले तोड़े जबकि एक युवक आसपास निगरानी करता रहा। आवाज सुनकर जागे पड़ोसी
वारदात जहां हुई वह दुकान जैतसर-सूरतगढ़ मुख्य रोड पर है। दुकान के पीछे कुछ मकान हैं। शनिवार रात चोरों के दुकान के ताले तोडऩे के दौरान आवाज सुनकर पीछे के घरों में रह रहे लोग जाग उठे। इन लोगों के मौके पर पहुंचते ही चोर भाग छूटे।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस टीम ने मौका देखा तथा आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं।


