Gold Silver

जिला अस्पताल को पीबीएम जैसा बनाने का प्रयास, शिशु रोग, गायनी और मेडिसिन यूनिट के लिए सरकार को लिखा जाएगा पत्र

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जस्सूसर गेट पर स्थित जिला अस्पताल में पीबीएम अस्पताल की तरह सभी रोगों के विभाग स्थापित करने के प्रयास हो रहे हैं। इसके लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। साथ ही अस्पताल में अब सप्ताह में महज तीन दिन नहीं बल्कि छह दिन सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

एसडीएम जिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने अस्पताल की इनडोर एवं आउटडोर की स्थिति जानी और कहा कि प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से नियोजित कार्मिकों के कार्यों का आकलन करने और आवश्यकता के अनुसार और मैनपावर लगाने की अनुमति दी। उन्होंने अस्पताल में गायनी, शिशु रोग, सर्जरी और मेडिसन यूनिट की स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देश की अनुपालना में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखने के निर्देश दिए। अस्पताल में गत दिनों हुए सिविल कार्यों के बारे में जाना और नए निर्माण कार्यों से पूर्व उपलब्ध स्थान के श्रेष्ठतम उपयोग के मद्देनजर बेहतर योजना के अनुसार कार्य करने के लिए कहा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने आरएमआरएस की आय व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने यहां संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई को शिफ्ट करने, सोनोग्राफी की सुविधा तीन की बजाय पूर्व की भांति छह दिन करने, नर्सिंग, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों के लिए एजेंसी के माध्यम से मैनपावर नियोजित करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनीता पारीक, डॉ. गुलाब खत्री, दुर्गा शंकर व्यास, सरजू नारायण पुरोहित, हेल्थ मेनेजर प्रबल कुमार, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26