
मामूली सी बात पर पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, चढ़ा दी कार






जयपुर। शहर में एक बार फिर से यातायात पुलिसकर्मी की जान पर बन आ गई। दरअसल तेज रफ्तार से आ रहे एक कार चालक को रोकने के प्रयास में कार चालक ने यातायात पुलिसकर्मी की ओर ही कार मोड़ दी। उसके बाद पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गया।मामला गलता गेट थाने में दर्ज कराया गया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गलता गेट क्षेत्र में स्थित आरएसी कट के नजदीक यातायात पुलिसकर्मियों ने प्वाइंट पर बेरिकेड लगा रखे थे और वाहनों के दस्तावेज जांचे जा रहे थे। लेकिन इस दौरान एक कार चालक दूर से तेजी से आता दिखाई दिया। एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने के लिए इशारा किया और कार को साइड में लेने के लिए कहा।लेकिन वाहन चालक ने नाकाबंदी के लिए लगाए गए बेरिकेड के टक्कर मार दी और उसके बाद पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए वहां से भाग छूटा। वाहन नंबर के आधार पर उसके खिलाफ यातायात शाखा प्रभारी सूरजमल ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों के दौरान जयपुर शहर में पुलिस से मारपीट या पुलिस पर हमले के सात से आठ मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट के भी मामले शामिल हैं।


