[t4b-ticker]

सिगड़ी तापते कपड़ों में लगी आग, 80 वर्षीय महिला झुलसी, इलाज के समय मौत

सिगड़ी तापते कपड़ों में लगी आग, 80 वर्षीय महिला झुलसी, इलाज के समय मौत

श्रीगंगानगर। सिगड़ी तापते समय एक 80 साल की महिला के कपड़ों ने आग पकड़ ली। जितनी देर में घर के दूसरे सदस्यों को पता चला, झुलस जाने से हालत खराब हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां तीन दिन इलाज के बाद मौत हो गई। हादसा 9 दिसंबर की रात को देवनगर नर्सरी के निकट निवासी परिवार में हुआ।

परिवादी मृतका के पोते राहुल दास ने पुरानी आबादी पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि उसकी दादी रामदुलारी रात को सर्दी से बचाव को सिगड़ी जलाकर रखती थी। घटना की रात सिगड़ी की आग उनके पहने हुए कपड़ों ने पकड़ ली। इससे वे करीब 70 फीसदी झुलस गईं। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सिगड़ी से तीन या चार फीट दूर रहें, कमरे का गेट खुला रखें मनीराम स्वामी, रिटा. चीफ फायरमैन लकड़ी की आग में जलाए जाने के दौरान लपटें और चिंगारियां निकलती हैं। इस दौरान आग जलाकर पीछे हट जाना चाहिए ताकि लपटों की आग आपके कपड़ों में नहीं लगे।

Join Whatsapp