
पैर फिसलने से 18 वर्षीय युवती की पानी के होद मे गिरने से हुई मौत




पैर फिसलने से 18 वर्षीय युवती की पानी के होद मे गिरने से हुई मौत
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जसरासर की रोही में बनी पानी के होद में एक 18 वर्षीय युवती का पैर फिसलने से होद मे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसरासर में रहने वाले किशन पुत्र अन्नाराम ने बताया कि मेरी पुत्री मैना जो हमारे खेत में कृषि करते समय अचानक पैर फिसलने से पानी के होद में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंपा।




