18 वर्षीय लड़के का हुआ 16 साल की लड़की से प्रेम, शादी नहीं करवाने पर दी आत्महत्या की धमकी, प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

18 वर्षीय लड़के का हुआ 16 साल की लड़की से प्रेम, शादी नहीं करवाने पर दी आत्महत्या की धमकी, प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

18 वर्षीय लड़के का हुआ 16 साल की लड़की से प्रेम, शादी नहीं करवाने पर दी आत्महत्या की धमकी, प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

खुलासा न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र से बाल विवाह का मामला सामने आया, जिसे प्रशासनिक टीम ने समय रहते रुकवा दिया। दूल्हे की उम्र 18 साल 4 माह और दुल्हन की उम्र 16 साल 4 माह पाई गई। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। लड़का कक्षा 11वीं और लड़की 9वीं की छात्रा है। दोनों अलग गांव के हैं और सरकारी स्कूल तीसरे गांव में है।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोगेंद्र कौशिक, सदस्य वंदना गौड़, विपिन सांखला, चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक त्रिलोक वर्मा सहित प्रशासनिक टीम दूल्हे के घर पहुंची। जन्म प्रमाणों की जांच में नाबालिग होने की पुष्टि पर बारात रुकवा दी गई।

मौके पर परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चों ने धमकी दी थी कि शादी नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेंगे। यहां तक कि दोनों ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश का नाटक भी किया, जिससे मजबूरी में परिजनों ने सहमति दी।

विशेषज्ञों का मानना है कि आज के समय में हॉर्मोनल बदलाव और सोशल मीडिया बच्चों को कम उम्र में प्रेम प्रसंगों की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने टीनएज बच्चों से दोस्ताना व्यवहार कर रोजाना बातचीत करनी चाहिए और स्कूलों में नियमित काउंसलिंग की जरूरत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |