
अमृतपाल की बीकानेर में तलाश, पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय






बीकानेर। हनुमानगढ़ के बाद अब बीकानेर और चूरू में भी अमृतपाल सिंह की तलाश शुरू हो गई है। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि अमृतपाल के बीकानेर में छिपे होने की पॉसिबिलिटी है, लेकिन फिलहाल कोई इनपुट नहीं है। बीकानेर में कई जगह नाकाबंदी कर गाड़ियों की छानबीन भी इसी कारण हो रही है।
दरअसल, केंद्रीय एजेंसियों ने बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश को अलर्ट किया था कि बीकानेर रेंज में अमृतपाल आ सकता है। इसी आधार पर आईजी ने रेंज के हनुमानगढ़ के कुछ गांवों में दबिश और नाकाबंदी कार्रवाई थी। इसके बाद बीकानेर और चूरू जिले में भी नाकाबंदी करवाई गई है। हालांकि कहीं से कोई पुख्ता जानकारी अमृतपाल के बारे में नहीं मिली है। कुछ सीसीटीवी फुटेज पर भी पुलिस काम कर रही है। ये सीसीटीवी फुटेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन पुलिस के पास संदिग्ध व्यक्ति के फुटेज हैं। ये भी बताया जा रहा है कि बीकानेर में पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है, जो इधर-उधर अमृतपाल की तलाश कर रही है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- बीकानेर के पास ऐसा कोई इनपुट नहीं आया है। आईजी ने बीकानेर और चूरू में कई जगह नाकाबंदी करवाई है। बीकानेर में कोई बाहरी टीम आकर पड़ताल नहीं कर रही है। एसपी से जब बीकानेर में पूर्व में संदिग्धों की धरपकड़ की बात कही तो उन्होंने कहा- बीकानेर में होने की पॉसिबिलिटी है, लेकिन फिलहाल अमृतपाल के बारे में कोई इनपुट नहीं आया है।


