अमृतपाल के राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में छिपे होने की आशंका, सर्च कर रही पुलिस - Khulasa Online अमृतपाल के राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में छिपे होने की आशंका, सर्च कर रही पुलिस - Khulasa Online

अमृतपाल के राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में छिपे होने की आशंका, सर्च कर रही पुलिस

खुलासा न्यूज। पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर राजस्थान पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है। सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि वह राजस्थान के बॉर्डर के इलाकों में छिपा हो सकता है। दरअसल, अमृतपाल सिंह के पंजाब से राजस्थान में भागने का इनपुट मिला है। इसी को लेकर प्रदेश के पांच जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अनुमान है कि वह इन बॉर्डर इलाकों से होते हुए पाकिस्तान भाग सकता है।डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जिलों में सर्च चल रहा है। राजस्थान पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी अमृतपाल सिंह को पकडऩे के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। डीजीपी ने बताया कि जब तक सर्च पूरा नहीं हो जाता ऑपरेशन को गोपनीय रखा जाएगा। जानकार सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर से सटे बॉर्डर इलाकों में सर्च कर रही है। राजस्थान पुलिस के साथ सेन्ट्रल एजेंसियां भी अमृतपाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस मुख्यालय से एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को भी इन जिलों में ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26