
लूणकरणसर की मिट्टी से दिल्ली में बनेगी अमृत वाटिका



खुलासा न्यूज,बीकानेर।अमृत कलश यात्रा और आजादी का अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत लूणकरणसर की मिट्टी से दिल्ली के संसद भवन के प्रांगण में अमृत वाटिका तैयार होगी। जिस पर देश में शहीद हुए वीरों के नाम लिखा जाएगा। बीकानेर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे नेहरू युवा केंद्र के चंद्र प्रकाश मेघवाल ने बताया है कि ये कार्यक्रम अगस्त माह से शुरू हुवा था। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ये कार्यक्रम करके उसकी मिट्टी एक कलश में भरना था। इस कलश में लूणकरणसर से मिट्टी भरकर इसे जयपुर में राज्यपाल भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमे राज्य के प्रत्येक ब्लॉक से एक एक कलश तैयार किया गया।
उसके बाद आज राष्टीय कार्यक्रम,राष्टीय एकता दिवस पर कार्यक्रम दिल्ली में संसद भवन के प्रांगण में आयोजित हुआ । जिसमे देशभर से आए हुवे प्रत्येक ब्लॉक से करीब साढ़े आठ हजार मिट्टी से भरे कलश और हजारों की संख्या में युवा/युवतियां मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे तथा केंद्रीय मंत्री सहित सैंकड़ों लोकसभा सदस्य मौजूद रहे। दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में लूणकरणसर की मिट्टी भी कलश के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र के चंद्र प्रकाश मेघवाल दिल्ली ले गए और इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में बीकानेर से 18 युवा/युवतियों ने भी भाग लिया इस टीम का नेतृत्व चंद्र प्रकाश मेघवाल ने किया।

