अमूल डेयरी कर्मी को मार-मार कर किया अधमरा

अमूल डेयरी कर्मी को मार-मार कर किया अधमरा

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में शुक्रवार की रात कैम्पर में सवार होकर आये छह सात जनों ने अमूल डेयरी में काम करने वाले एक युवक को घेर कर उसे मार मार कर अधमरा कर दिया और लहुलुहान हालत में पटक गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बूलेंस में पीबीएम होस्पीटल रैफर किया। पुलिस के अनुसार पीडि़त युवक मुकेश जाट पुत्र भैरूलाल जाट उदयपुर का निवासी है,जो कि नोखा की रीकों इण्डस्ट्रीज एरिया में अमूल डेयरी का कर्मचारी है। उसने अपने बयानों में बताया कि पिछले सप्ताह दूध लाने ले जाने के विवाद को लेकर मेरी ट्रक चालक सुनिल बिश्रोई से बोलचाल हो गई थी,वह मेरे साथ रंजिश रखने लगा और शुक्रवार की रात जब मैं बाईक पर अपने आवास पर जा रहा था तभी कैम्पर में आये सुनिल विश्रोई और उसके साथियों ने मेरे ऊपर घातक हथियारों से हमला कर दिया,मुझे अधमरा करके पटक गये। पुलिस ने पीडि़त के पर्चा बयान पर जैतरण निवासी सुनिल विश्रोई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |