
तीन महीने में कल दूसरी बार जयपुर आ रहे अमित शाह, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ, 9 हजार 300 करोड़ रुपए से विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण





तीन महीने में कल दूसरी बार जयपुर आ रहे अमित शाह, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ, 9 हजार 300 करोड़ रुपए से विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल सोमवार को जयपुर आ रहे हैं। शाह तीन महीने में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। इससे पहले अमित शाह ने 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शाह तीन नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
6 दिवसीय प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
एक जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम का एक साल पूरा होने के उपलक्ष में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग तथा लगभग 9 हजार 300 करोड़ रुपए से विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम सूर्यघर योजना: 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन का भी शुभारंभ
कार्यक्रम में पीएम सूर्यघर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ भी करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

