
अमित गोदारा पर बीकानेर में दर्ज है 14 मामले,इन थानों में दर्ज है मुकदमें






खुलासा न्यूज,बीकानेर।भोंडसी पुलिस की हिरासत में चल रहे श्रीगंगानगर की वारदात के आरोपी अमित गोदारा उर्फ श्यामा गोदारा का आपराधिक रिकॉर्ड सदर पुलिस के पास आ गया है। एक अक्टुबर को बीकानेर में लूट को अंजाम देने वाले अमित गोदारा पर अकेले बीकानेर में गंभीर आपराधिक वारदातों के 12 मुकदमे दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सबसे पहले 2015 में उस पर बीछवाल थाना में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।इसके बाद इसी साल इसी थाने में इसी वारदात का दूसरा मुकदमा हुआ। तीसरा मुकदमा छीनाझपटी का बीछवाल थाने में ही दर्ज हुआ। एक मुकदमा मारपीट का है। 2016 में बीछवाल पुलिस ने उसे अवैध हथियार सहित पकड़ा। नशा शहर पुलिस ने चोरी और चोरी का सामान खरीदने का मुकदमा किया। इसी थाने में फिर चोरी का मामला दर्ज हुआ। 2018 में नया शहर थाने में ही नकबजनी के दो मुकदमे हुए। 2019 में बीछवाल पुलिस ने उसे हथियार सहित पकड़ा।2020 के अक्टूबर में जयनारायण व्यास और नया शहर थाने में उसके खिलाफ लूट और डकैती के दो मुकदमे दर्ज किए गए। 15 दिसंबर को श्रीगंगानगर सदर थाना में डकैती का, 30 दिसंबर को हनुमानगढ़ सदर थाने में जंडवाली बैंक डकैती का मुकदमा हुआ।


