
बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव के बीच इस कॉलेज प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, जो जानना बेहद ज़रूरी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव शुक्रवार यानी 26 अगस्त को हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं।
अभी अभी बीकानेर लॉ कॉलेज ने एक अपील जारी की है ।
यह है लॉ कॉलेज द्वारा जारी की गई अपील
सभी मतदाताओं से अनुरोध तथा निवेदन है इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से भी अनुरोध एवं निवेदन है कि कोई भी छात्र मोबाइल लेकर के महाविद्यालय में प्रवेश नहीं करेगा इस नियम की कड़ाई से पालना की जावे दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
आज्ञा से प्राचार्य
कल होगा प्रत्याशियों की क़िस्मत का फ़ैसला: लॉ कॉलेज में राठौड़ ने बदला समीकरण
छात्रसंघ चुनाव प्रचार थम चुका है। कल वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस कर्मियों की तैनाती में चुनाव संपन्न करवाएं जाएंगे।
बात की बीकानेर के विधि कॉलेज की तो यहाँ अध्यक्ष पद पर रेवंत सिंह राठौड़ ने मुक़ाबला रोचक बना दिया है । राठौड़ को विजयी बनाने के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पिछले काफ़ी समय से सक्रिय है । ऐसे में राठौड़ का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है । बता दें कि राठौड़ ए॰बी॰वी॰पी॰ से लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी है ।


