
भीषण गर्मी के बीच बीकानेर के नोखा में बारिश के साथ गिरे ओले, आंधी से पेड़ गिरे



खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बुधवार को राहत मिली। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर बेल्ट में दोपहर बाद तेज आंधी चली और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में हुए इस बदलाव के बाद पश्चिमी राजस्थान के एरिया में तापमान जो दिन में 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था वह शाम होते-होते गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर में रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर के रामगढ़ मेंअचानक धूलभरी आंधी चलने के बाद आसमान में काले घने बादल छा गए। इसके साथ ही तेज गड़गड़ाहट के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसा ही मौसम बीकानेर जिले के नोखा और दूसरे एरिया में हुआ। यहां भी दोपहर बाद आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे।
नागौर, जोधपुर के ग्रामीण इलाके, चूरू समेत कई जगह देर शाम आंधी चली। स्थानीय लोगों के मुताबिक 40 से 45 किलोमीटर की स्पीड से अंधड़ चला। इससे कई जगह पेड़-पौधे टूट गए, वहीं सड़कों पर गाड़ियों से गुजर रहे लोगों को भी परेशानी हुई।
