थर्ड वेव की दहशत के बीच बीकानेर से राहत की लहर!, एक्सपर्ट बोले- अभी सावधन रहें - Khulasa Online थर्ड वेव की दहशत के बीच बीकानेर से राहत की लहर!, एक्सपर्ट बोले- अभी सावधन रहें - Khulasa Online

थर्ड वेव की दहशत के बीच बीकानेर से राहत की लहर!, एक्सपर्ट बोले- अभी सावधन रहें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोविड की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है। बीकानेर में अब तेजी से मरीज रिकवर होने लगे हैं। पिछले 5 दिनों में संक्रमितों का रिकवरी ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज यानि सोमवार को 225 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए और 193 मरीज रिकवर हुए है। रिकवर होने वाले मरीजों का परसेंटेज कुल पॉजिटिव मरीजों का 46.83 फीसदी है। रिकवरी रेट में यह बढ़ोतरी धीरे-धीरे रोजाना हो रही है। पिछले 5 दिनों में इसमें बड़ा जम्प देखने को मिला है। खुलासा न्यूज से बातचीत में पीबीएम के सीनियर डॉक्टर सुरेन्द्र वर्मा और जीवनरक्षा हॉस्पीटल के एक्सपर्ट डॉक्टर विकास पारीक ने कहा- रिकवरी केस का जो रिजल्ट मिल रहा है, यह बहुत उत्साहित करने वाला है। अभी कुछ दिन सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। पॉजिटिविटी रेट और पॉजिटिविटी केस को भी साथ में देखा जाना चाहिए। जब तक पॉजिटिविटी रेट घटकर निचले स्तर पर नहीं आ जाएगी, तब तक यह नहीं माना जा सकता है कि थर्ड वेव जा रही है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 17-01-2022
कुल सेम्पल- 1342
पॉजिटिव- 225
रीकवर-. 193
कुल एक्टिव केस- 3013
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 34
होम क्वारेन्टइन- 2979
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26