राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी उपनेता प्रतिपक्ष ने की सचिन पायलट की तारीफ

राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी उपनेता प्रतिपक्ष ने की सचिन पायलट की तारीफ

राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट की तारीफ की है। उन्होंने कहा- ये बात बिल्कुल सही है। हम जब सत्ता में थे, सड़क पर संघर्ष करने और जन भावनाओं के आधार पर हमको कटघरे में खड़ा करने का काम सचिन पायलट ने किया। ये तो उस तरह की बात हो गई किसी किसान ने अपनी फसल पैदा की। पूरे साल मेहनत की। फसल लहलहा उठी। फसल को काटने की बारी आई तो कोई और आया और चुपके से काटकर ले गया।

राठौड़ बोले- आज जो हालात हैं। मैं उनकी (पायलट की) इस बात की तारीफ करूंगा कि पिछले डेढ़ साल से उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया। चाहे उन्हें निकम्मा, निर्लज्ज कहा गया, जयचंद कहा गया। कोई ऐसी उपाधि बची नहीं जो समय- समय पर उन्हें नहीं दी गई हो। इसके बाद भी उन्होंने संयम रखा।

कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर अशोक गहलोत, अब इन नेताओं के नाम; सीएम पद पर भी लग रहे हैं कयास

कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस राजस्थान संकट के चलते रोचक हो गई है। अशोक गहलोत का सीएम पद का मोह अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा और कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से उन्हें बाहर कर दिया गया है। कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाईकमान की इच्छा के विपरीत जाकर अशोक गहलोत का 82 विधायकों के इस्तीफा का दांव चलना गांधी परिवार को अच्छा नहीं लगा है। ऐसे में उन्हें लेकर अब गांधी परिवार रिस्क नहीं ले रहा है और अब उन्हें अध्यक्ष पद की रेस से बाहर कर दिया गया है। यही नहीं चर्चाएं तो यहां तक हैं कि अब सीएम पद पर भी किसी और नेता को लाया जा सकता है।

अब कहा जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, कमलनाथ जैसे नेता भी अब अध्यक्ष पद की रेस में आ गए हैं। यही नहीं दिग्विजय सिंह भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उतर सकते हैं। राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी अध्यक्ष के लिए चुनाव में आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिलहाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंथन कर रहे हैं कि किसे अध्यक्ष चुनाव के लिए समर्थन किया जाए। इससे पहले अशोक गहलोत पर गांधी परिवार ने मन बना लिया था, लेकिन उनकी हरकत से वह अपमानित और भरोसे पर चोट जैसा महसूस कर रहा है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |