सीएम चेहरे की गहमागमी के बीच दादा-पौत्र मिले राज्यपाल से, देशी इलाज की पुस्तक भेंट की

सीएम चेहरे की गहमागमी के बीच दादा-पौत्र मिले राज्यपाल से, देशी इलाज की पुस्तक भेंट की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर मची गहमागहमी के बीच दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी अपने पौत्र नवनिर्वाचित विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ जयपुर में है। जहां दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर रहें हैं। आज पूर्व मंत्री भाटी और विधायक अंशुमान सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की। जहां पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने अंशुमान सिंह को आर्शीवचन देते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान देवीसिंह भाटी ने अपने द्वारा लिखी हुई देशी इलाज की पुस्तक भी भेंट की। बता दें कि देवीसिंह भाटी भाजपा के कद्दावर नेता है। चुनाव से पहले उन्हें भाजपा में वापिस शामिल किया। उसके बाद पार्टी ने उनकी पुत्रवधू पुनम कंवर को उम्मीदवार बनाया, लेकिन उसके बाद पार्टी ने टिकट बदलकर भाटी के पौत्र व पूनम कंवर के पुत्र अंशुमान सिंह भाटी को टिकट देकर मैदान में उतारा। नतीजा इनके पक्ष में रहा। पूर्व ऊर्जा मंत्री व निवर्तमान विधायक भंवरसिंह भाटी को भारी मतों से हराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |