एम्बूलेंसकर्मियों को नहीं मिल रही कोरोना की बचाव किट

एम्बूलेंसकर्मियों को नहीं मिल रही कोरोना की बचाव किट

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने शहर में 10 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिस तरह रविवार को करीब रात 3 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों से संदिग्ध को जांच के लिये ले जाया गया। इस दल में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी टीम के साथ थे,लेकिन दुर्भाग्य उन एम्बुलेस कर्मियों का है। जिनके पास बचाव के लिए सिर्फ 10 रुपये का ग्लबस व कपड़े का मास्क के अलावा कुछ नहीं था। एम्बूलेंस कर्मियों को किसी तरह की सुरक्षा उपकरण नहीं है,जबकि एम्बुलेंस में संक्रमण की आशंका बनी रहती है। विभाग की लापरवाही के चलते इन कर्मियों को कुछ हो सकता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग बचाव किट को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहा है। ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में देखने को मिला। रात को ढाई बजे ठंठेरा बाजार से एक परिवार को संदिग्ध मानते हुए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे और उधर एम्बुलेंसकर्मी बार बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा किट की मांग कर रहे थे। लेकिन उनको कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिल रहा था। जबकि उस समय मौके पर विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद होने के बावजूद भी सुरक्षा चुक हुई। लेकिन एम्बूलेंस कर्मियों ने मानवता का धर्म दिखाते हुए बिना किट के ही उस परिवार को लेकर अस्पताल को रवाना हो गये।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |