Gold Silver

एंबुलेंस ने मारी गाय को टक्कर, गाय की दर्दनाक मौत

श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वीर बिग्गा जी मंदिर मोड़ पर एक एंबुलेंस ने गाय की टक्कर मार दी। गनीमत रही के एंबुलेंस में रोगी नहीं था। केवल ड्राइवर था और उसे भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई। लेकिन गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सडक़ उतर कर मिट्टी के धोरे में धंस गई और क्षतिग्रस्त भी हुई है। क्षेत्र में एंबुलेंस के हादसे लगातार हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही एंबुलेंस का यह तीसरा हादसा था। हालांकि तीनों बार में ही एंबुलेंस में रोगी नहीं थे।

Join Whatsapp 26