
एम्बुलेंस व कार की टक्कर में दोनों चालक हुए घायल





हनुमानगढ़। अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे ईंट के भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर की मौत की खबर सामने आयी हैं। घटना हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव के रोही की हैं। जहां पर मक्कासर टोल नाके के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पैदल जा रहे एक ईंट भ_ा मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर कुछ समय बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और एक कार में भिड़ंत हो गई और दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।
निंद्रसिंह पुत्र तेजासिंह निवासी गांव मक्कासर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके साले वीरासिंह मजहबी निवासी फतेहगढ़ नौआबाद, तलवंडी साबो का पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ पिजा (32) पिछले कुछ समय से गांव मक्कासर के पास चक 6 एसटीजी स्थित बलराम ईंट उद्योग पर काम करता था। गुरुवार देर शाम को गुरप्रीत सिंह भट्?ठे से गांव मक्कासर घर की तरफ पैदल जा रहा था कि सांझा चूल्हा होटल के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर चोटें आने पर गुरप्रीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 को चालक डिवाइडर कट से वापस जंक्शन की तरफ मोडऩे लगा तो तेज रफ्तार कार एंबुलेंस से टकरा गई जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों चालकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। इस बीच गनीमत रही कि एयर बैग खुलने से कार चालक हैदर अली निवासी पीलीबंगा के गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से यातायात बहाल करवाया।


