[t4b-ticker]

एंबुलेंस व एक बोलेरो ओवर टेक के चक्कर में आमने सामने टकराई

एंबुलेंस व एक बोलेरो ओवर टेक के चक्कर में आमने सामने टकराई
बीकानेर। हाइवे पर लखासर टोल के पास एक एंबुलेंस व एक बोलेरो ओवर टेक के चक्कर में आमने सामने टकरा गई। एंबुलेंस एक मरीज को लेकर बीकानेर से जयपुर जा रही थी वहीं बोलेरो गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी। दोनों गाडिय़ों में से चार सवार चोटिल हुए जिनका टोल की पैरा मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही कोई गंभीर घायल नहीं हुआ और सभी चोटिल निजी वाहन लेकर यहां से सीधे बीकानेर रवाना हो गए। पुलिस हैड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल की क्रेन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ थाने खड़ा किया जाएगा।

 

Join Whatsapp