
गजब: पिछले सात दिन से घर के गैराज में खड़ी कार का कट गया टोल






गजब: पिछले सात दिन से घर के गैराज में खड़ी कार का कट गया टोल
बीकानेर। कार में सीट बेल्ट नहीं होने या तेजगति का चालान कटने की खबरें तो हर दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि वाहन कहीं हो और टोल अन्य जगह पर कट जाए। ऐसा ही चौकाने वाला मामला बीकानेर में नजर आया है। घर में खड़ी कार का टोल प्लाजा पर 45 रुपए टोल कट गया। टोल कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद से कार मालिक हैरान होने के साथ-साथ परेशान है।
किश्मीदेसरी निवासी जयराम गहलोत .जो कृषि महाविद्यालय बीकानेर में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कार पिछले सात दिन से घर के गैराज में ही खड़ी है। कार का जैतपुर टोल प्लाजा पर बिना चलाए ही मंगलवार को टोल टैक्स काटने का मैसेज आया। उसकी कार पर आईसीआईसीआई बैंक का फास्टटैग लगा हुआ है। उन्होंने फास्टटैग के टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत भी की है।
टोल कटा कल, मैसेज आया आज
पीडि़त जयराम ने बताया कि उसकी गाड़ी का जैतपुर टोल प्लाजा के पास आईसीआईसीआई के फास्टटैग से 45 रुपए टोल कटा। टोल सोमवार को कटा, लेकिन उसके मोबाइल पर मैसेज मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे आया। पीडि़त ने फास्टटैग कस्टमर केयर पर शिकायत की, तब पहले तो कर्मचारी ने ऐसे टोल कटने की बात को स्वीकार ही नहीं किया। इसके बाद काफी देर तक बहस करने के बाद उसने शिकायत दर्ज की। कस्टमर केयर कर्मचारी ने टोल से कटा रुपया वापस बैंक अकाउंट में आने की बात कही।


