
गजब: पेपर था 2 दिस. को छात्र 1 दिस. को छात्रा की जगह पर बैठकर भर डाली ओएमआर सीट






गजब: पेपर था 2 दिस. को छात्र 1 दिस. को छात्रा की जगह पर बैठकर भर डाली ओएमआर सीट
बीकानेर। बीकानेर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही पशु परिचर भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी दो दिन परीक्षा में शामिल हुआ। बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।
बीकानेर के भैरूरतन स्कूल में आवंटित परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी का पेपर दो दिसंबर को प्रथम पारी में होना था। लेकिन यह अभ्यर्थी 1 दिसंबर को प्रथम पारी में पेपर देने भैरूरतन स्कूल सेंटर पर पहुंच गया। अभ्यर्थी ने अनुपस्थित छात्रा की जगह बैठकर ओएमआर सीट भी भर दी।
वीक्षक की ओर संबंधित अभ्यर्थी का रोल नंबर चेक करने पर गड़बड़ी सामने आई। दरअसल, अभ्यर्थी जिस सीट पर पेपर देने बैठा था वहां पेपर देने वाली छात्रा अनुपस्थित थी। रोल नंबर का मिलान नहीं होने पर केंद्राधीक्षक ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। बताया जा रहा है की छात्र ने ओएमआर शीट में अपने ही रोल नंबर लिखे। परीक्षा समन्वयक रमेश देव ने बताया कि अभ्यर्थी को 2 दिसंबर को पहली पारी में हो रहे पेपर में शामिल किया गया है। प्रकरण को कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवा दिया गया है।


