इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सिंथेसिस के विधार्थियों का कमाल

इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में सिंथेसिस के विधार्थियों का कमाल

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डा श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान के 3 छात्रों ने मैथ्स ओलम्पियाड आईएमओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10 के विद्यार्थी जयंत नागल ने 84 वीं जोनल रैंक, भूमिका बजाज ने 319 वीं जोनल रैंक व प्रज्ञा पूनियाँ ने 283 वीं जोनल रैंक प्राप्त की है। तीनों विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किए है। चयनित हुए विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Join Whatsapp 26